Israel Gaza War के बीच Yemen Houthi Attack Palestine-2 Ballistic Missile Tel Aviv का वीडियो सामने आया है. हूती का कहना है कि उसने इज़रायल में 4 बड़े हमले किए हैं. एक हमला फिलिस्तीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल से इज़रायल के बेन गुरेन एयरपोर्ट पर किया गया है. हूती के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल Yahya Saree ने इस हमले की जानकारी दी है. वहीं, हूती के मिसाइल हमले की वजह से Tel Aviv में भगदड़ जैसे हालात हो गए. लाखों लोगों को हमले से बचने के लिए बम शेल्टरों में भागना पड़ा.