Houthis Attack in Red Sea: लाल सागर में कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। यमन के ईरान समर्थित हूती लड़ाकों ने बुधवार को दो जहाजों पर हमला किया, जिनमें से एक जहाज ‘एटरनिटी सी’ पूरी तरह डूब गया। इस जहाज को सोमवार और फिर मंगलवार को हूती लड़ाकों ने समुद्री ड्रोन और रॉकेट से निशाना बनाया था। लगातार हमलों की वजह से जहाज में पानी भरता गया और बुधवार सुबह तक वो पूरी तरह समुद्र में समा गया। इस जहाज पर कुल 25 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें से 6 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन 15 लोग अब भी लापता हैं और 4 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हूतियों ने इस हमले का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जहाज के डेक पर बड़ा सा छेद साफ नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि जहाज का अगला हिस्सा बिल्कुल उसी अंदाज में ऊपर उठा हुआ है, जैसा आपने टाइटैनिक फिल्म में देखा होगा।