पर्यावरण एक्टिविस्ट और हिमालय नीति अभियान के संयोजक गुमान सिंह ने Express Cafe Podcast के इस एपिसोड में हिमालयी राज्यों पर आ रहें गंभीर संकट की ओर इशारा किया और कहा कि अगर हिमालय नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा और हम एक बड़ी आपदा को निमंत्रण दे रहा हैं। उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज और बाढ़ और सूखा की स्थिति के कारण बताते हुए कहां कि सरकार की हिमालय में विकास नीति गड़बड़ है औऱ इस पर तुंरत ध्यान देने की जरूरी है।