Hemant Soren Bail: झारखंड पूर्व CM हेमंत सोरेन (hemant soren) को हाईकोर्ट (jharkhand high court) से 5 महीने बाद मिली जमानत, इस मामले (jharkhand land scam) में सुनवाई के दौरान ईडी (ed) ने कोर्ट में कहा था कि सोरेन (hemant soren) ने जमीन पर कब्जा किया है। इस वजह से उन्हें जमानत नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं हेमंत सोरेन (hemant soren) की ओर से इन आरोपों को कहा था कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। यह मामला मनी लाउंड्रिंग (money laundering case) का नहीं बल्कि राजनीतिक बदले का है। ईडी केंद्र सरकार के इसारे पर कार्य कर रही है।