दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह तेज बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और गाड़ियां फंस गईं। दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास तो हालात और भी खराब रहे। मिंटो रोड पर तो एक कार पूरी तरह पानी में डूब गई।