Urban Maoism’ Bill: बिना किसी वारंट के गिरफ्तारी होगी और ये बिल गैर जमानती है. ऐसा ही एक बिल महाराष्ट्र में पिछले दिनों पास हुआ है जिसका नाम है जन सुरक्षा विधेयक महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस बिल को लाने की वजह पर कहा कि वो उग्रवादी संगठनों पर कंट्रोल करने के लिए इस बिल को लाए हैं. इसी विधेयक को लेकर 2024 में खूब हंगामा भी हुआ था. विपक्षी कहते हैं कि महाराष्ट्र में जनांदोलनों को दबाने के लिए सरकार ये बिल लाई है. तो क्या सच में फडणवीस सरकार ‘शहरी नक्सलवाद’ की आड़ में महाराष्ट्र में सरकार के खिलाफ उठ रही आवाजों को जेलों में कैद कर देगी? इस बिल का क्या असर होगा और ये क्यों इतना ख़ास है. इन सब पर बात करेंगे आज के जनसत्ता मुद्दा समझें एक्सप्लेनर में.
