Ganderbal Terror Attack: APCO Infratech के कर्मचारी कैंप के सुरंग में थे, क्या बताया घटना के चश्मदीद ने?
Ganderbal Terror Attack: रविवार की उस ठंडी सुबह ने कश्मीर में तबाही का एक और दर्दनाक मंजर देखा (Kashmir Terror Attack) । दो बंदूकधारी शॉल ओढ़े कैंप में घुसे, शॉल उतारते ही गोलियों की बौछार कर दी। कुछ ही पलों में 7 निर्दोष लोगों की जान चली गई। ये हमला एक निर्माण कंपनी के कैंप (z morh tunnel attack) पर हुआ, जहां रोजगार के लिए जुटे सात लोगों को इन आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। कामगारों को इसका अंदाजा भी नहीं था कि मौत उनके इतने करीब थी। इस दर्दनाक घटना के बाद, सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया। सभी सड़कें सील कर दी गईं। जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम पहुंची और हर सुराग को खंगाला जा रहा है।