टोननेर और फ्रिगेट नाम के दो फ्रांसीसी जहाज ला पेरेस संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए….. कोच्चि पोर्ट पर पहुंच गए है….. इन दोनों ही जहाज का स्वागत किया गया है…. ये जहाज बंगाल की खाड़ी में फ्रांसीसी नौसेना के नेतृत्व में होने वाले ज्वाइंट प्रैक्टिस में भी हिस्सा लेंगें……. इनके साथ ही इस प्रैक्टिस में क्वाड के चार देशों की नौसेनाएं भी शामिल होंगे…… क्वाड के इन देशों में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान हैं…..