Gaganyaan Test Flight: इसरो (ISRO) ने श्रीहरिकोटा परीक्षण रेंज से गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के व्हीकल टेस्ट फ्लाइट (टीवी-डी1) का पहला परीक्षण किया. इसरो ने मानव सहित गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए क्रू मॉड्यूल को सही-सलामत उतारने की तैयारी कर ली है. इसे लेकर पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण (Nambi Narayanan) ने भविष्यवाणी की है. सुनिए उन्होंने क्या कहा है.