निज्जर हत्याकांड के बाद, कनाडा पुलिस ने RCMP रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भारत सरकार से जोड़ा

कनाडा पुलिस से ग्लोबल न्यूज को मिली इस रिपोर्ट में लॉरेंस गिरोह को भारत सरकार से बार-बार जोड़ा गया है, जिसमें निज्जर और सुक्धूल सिंह जैसी खालिस्तानी हत्याओं का जिक्र है। कनाडा-भारत व्यापार संबंध सुधारने के बीच जारी इस रिपोर्ट से सिख संगठनों में आक्रोश है; वे आरोप लगाते हैं कि आर्थिक लाभ के लिए ट्रांसनेशनल दमन को नजरअंदाज किया जा रहा है। भारत ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Hardeep Singh Nijjar Hatyakand: RCMP की गोपनीय रिपोर्ट में दावा है कि गुजरात जेल से संचालित लॉरेंस बिश्नोई गिरोह कनाडा में उगाही, ड्रग तस्करी और सुपारी हत्याओं में सक्रिय है तथा यह गिरोह “भारतीय सरकार की ओर से काम कर रहा है”।