India Pakistan Tension के बीच 27 मई 2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Advanced Medium Combat Aircraft यानी AMCA प्रोग्राम को हरी झंडी दे दी है.इसी प्रोजेक्ट के ज़रिए भारत अपना 5वीं जेनरेशन का फाइटर जेट बनाएगा. लेकिन इस सब के बीच, सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये जेट जंग के मैदान में एक गेम चेंजर कैसे साबित हो सकता है.