महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक परिस्थिति हर पल बदल रही है… शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे दावा कर रहे हैं कि… हमारे पास असली शिवसेना है और उसके विधायक…तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ग्रुप के सांसद अरविंद सावंत का दावा है कि शिवसेना में केवल विधायक नहीं है…जिला परिषद हैं, सांसद हैं… हमारे सैनिक हैं… असली पार्टी तो ये लोग हैं … जिसके प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं….