Federal Court on Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को एक फेडरल कोर्ट (federal court) ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनके ‘Liberation Day’ ट्रेड ऑर्डर्स को अमान्य करार दिया है और एकतरफा टैरिफ (tariff) लगाने के उनके अधिकार पर भी सवाल उठाए हैं। याद दिलाना होगा कि डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कई देशों पर मनमाने टैरिफ लगा दिए थे और इसका एशिया के शेयर बाजारों पर बड़ा असर हुआ था। टैरिफ मामले को लेकर अमेरिका और चीन एक दूसरे के सामने आ गए थे और काफी दिनों तक तनातनी चली थी। कई दिन बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ था।