पेगासस मामले (Pegasus Case) पर विपक्ष को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का साथ मिल गया है। दरअसल पेगासस जासूसी मामले सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार यानी 2 अगस्त को जांच की मांग की है। नीतीश कुमार ने कहा कि फोन टैपिंग (Phone Tapping) की बात इतने दिनों से आ रही है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए, बात होनी चाहिए, मेरी समझ से तो जांच हो जानी चाहिए। ताकि जो सच है वह सबके सामने आ सके।
