Begusarai Tension: बिहार के बेगूसराय जिले में में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार 25 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने भी इसका जवाब दिया और जवाब में पत्थर चलाए। काफी देर तक चले इस पथराव में विसर्जन करने जा रहे कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भेजा गया। घटना के मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भेजा गया, जिसने लाठियां फटकारकर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया।