Kasganj News: कासगंज के चंदन गुप्ता को मिला न्याय, 28 हत्यारों को मिली उम्रकैद की सजा!

Chandan Gupta Hatyakand: 2018 में कासगंज (kasganj) में तिरंगा यात्रा के मौके पर हुए बवाल को शायद आज भी कोई नहीं भूला होगा, इस हादसे में चंदन गुप्ता (chandan gupta) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हादसे के छह साल बाद चंदन गुप्ता को न्याय मिल गया है। चंदन के हत्यारों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। हत्या में शामिल सभी 28 आरोपियों ने उम्रकैद सुनाई है।

NIA की अदालत ने आरोपियों पर जुर्माना भी ठोका है..

और पढ़ें