सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो पूर्व जजों और एक संपादक ने राहुल गांधी और पीएम मोदी को डिबेट के लिए एक मंच पर बुलाने का न्योता दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं 100% किसी से भी डिबेट करने को तैयार हूं पर पीएम मोदी डिबेट नहीं करेंगे। अब राहुल गांधी के उस बयान पर तेजस्वी सूर्या ने अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहस हमेशा बराबर के लोगों के बीच होती है और राहुल न तो पीएम है न ही पीएम पद की उम्मीदवार हैं।
