Supreme Court on Bihar SIR Voter List: बिहार की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक खास प्रक्रिया शुरू की, जिसे विशेष गहन संशोधन कहा जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। लोग कह रहे हैं कि इससे लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। 12 अगस्त 2025 को कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें जज सूर्य कांत और जॉयमाल्या बागची ने कहा कि मतदाता सूची में कुछ गलतियाँ हो सकती हैं, और ECI इन्हें ठीक करने को तैयार है।