Election 2024: बिहार की सारण लोकसभा सीट (saran lok sabha seat) पर सोमवार को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद हिंसा (election violence) की खबर है. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (rjd) (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य (rohini acharya) उम्मीदवार हैं. वह सोमवार शाम को मतदान (election voting) खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थी, वहां जमकर हंगामा हुआ.