बेत्तिया में शराब से 6 लोगों की मौत से हड़कंप ! बिहार में बीते दिनों संदिग्ध मौतों से हड़कंप मच गया है…पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया के मठिया गांव में महज 4 दिन के भीतर 7 लोगों की मौत हो गई है… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है… किसी ने अपना बेटा,भाई खोया है…तो किसी ने अपना पति और किसी के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है.