Baramulla Encounter: बारामूला मुठभेड़ में शहीद हुए राइफलमैन कैसर अहमद शाह का पार्थिव शरीर अनंतनाग जिले के उनके गांव वांगम पहुंचा। शहीद हुए दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी…. मारे गए सैनिक को भारतीय सेना द्वारा पूरे सैन्य सम्मान और बंदूक की सलामी के साथ अंतिम संस्कार दिया गया। और सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।