Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंसा अभी भी जारी है, शेख हसीना तो देश छोड़ चुकी हैं, लेकिन आगजनी से लेकर बवाल हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस बीच शेख हसीना के अगले कदम की चर्चा भी हर तरफ हो रही है। अभी तो वे भारत में हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे ब्रिटेन जा सकती हैं। लेकिन वहां भी चुनौतियां कम नहीं हैं और अमेरिका ने भी उनका वीजा कैंसिल कर दिया है। उस बीच अमेरिका की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका का कहना है कि वो बांग्लादेश के साथ काम करने को तैयार है, उसने वहां की स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है।
Violence is still continuing in Bangladesh, Sheikh Hasina has left the country, but arson and riots are being seen everywhere. Meanwhile, Sheikh Hasina’s next step is also being discussed everywhere. Right now she is in India, but it is believed that she can go to Britain. But there too the challenges are no less and America has also cancelled her visa. Meanwhile, a big statement has come from America. America says that it is ready to work with Bangladesh, it is keeping a close eye on the situation there.
