Messi Arun Jaitley Stadium: सोमवार देर शाम अरुण जेटली स्टेडियम में उस वक्त माहौल बदल गया, जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लियोनेल मेसी के साथ मंच साझा करने पहुँचीं। मेसी के इंडिया टूर के आखिरी कार्यक्रम में शामिल होने आए हजारों फैंस ने पहले तो अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार का जोरदार “मेसी-मेसी” के नारों से स्वागत किया, लेकिन मुख्यमंत्री के आते ही नारे बदल गए और स्टेडियम में “AQI-AQI” की आवाज़ गूंजने लगी।
