आखिरकार इजरायल जिस बात के लिए तड़प रहा था, वो अब हो ही गया। अमेरिका ने ईरान पर हमला कर दिया और उसके तीन परमाणु ठीकानों को भी नष्ट कर दिया। इरान के तीन ठिकाने हैं- फॉर्डो, नतांज और इशफहान। ये हमला अमेरिका की सबसे एडवांस्ड लड़ाकू विमान B-2 स्पिरिट बॉम्बर्स से किया गया है। बताया जा रहा है कि इन विमानों से भारी-भरकम बम गिराए गए हैं, जिन्हें बंकर बस्टर कहा जाता है।