जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। NH-244 पर लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान, जम्मू से डोडा जा रही एक बस की तलाशी के दौरान दो युवक संदिग्ध रूप से भागने लगे। पुलिस को शक हुआ और पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान अमजद अली और सादिक के रूप में हुई है, दोनों डोडा के निवासी हैं। तलाशी में उनके पास से करीब 22 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर लिया गया है।
