Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा नये साल में 3 जनवरी को देश के सबसे अहम सियासी सूबे यूपी (UP) में प्रवेश करने वाली है। यात्रा में साथ जुड़ने के लिए राहुल की टीम ने सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को न्यौता भेजा था। मगर सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो टीपू और बहन जी दोनों ही ने राहुल की पदयात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया है। राजनीतिक पंडित इसे वोट बैंक (Vote Bank) में सेंध लगने के डर से उठाया गया कदम बता रहे थे। दूसरी तरफ कांग्रेस सूत्रों के हवाले से आ रह खबरों पर यकीन करें तो भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy CM) और बीजेपी (BJP) नेता दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) को बुलावा भेजा जा सकता है। ताकि यूपी के ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin Voter) के बीच पॉजिटिव मैसेज भेजा जा सके।