Madhavi Latha Speech: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र (hyderabad lok sabha seat) से भाजपा उम्मीदवार, कोम्पेला माधवी लता (madhavi latha) ने 21 अप्रैल को एक मस्जिद ( madhavi latha arrow masjid) की ओर अपने विवादास्पद तीर ( madhavi latha arrow) के इशारे के खिलाफ दायर शिकायत का उपहास उड़ाया और कहा कि अगर वह मुसलमानों के खिलाफ थीं, तो क्यों क्या वह रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान किसी जुलूस में हिस्सा लेंगी और अपने हाथों से कई लोगों को खाना बांटेंगी? माधवी लता (madhavi latha) ने कहा ये लोग डरे हुए हैं क्योंकि इन्हें पता है कि मैं मुसलमानों के लिए काम कर सकती हूं। देखें माधवी लता (madhavi latha) का बयान।
