Sri lanka Crisis: आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है, यहां लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया… जिसके बाद अब रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को नया राष्ट्रपति चुना गया है… लेकिन श्रीलंका (Srilanka) में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लोग अब विक्रमसिंघे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, उनका आरोप है कि वो राजपक्षे परिवार के करीबी हैं…. हालांकि विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) के राष्ट्रपति बनने के बाद अब प्रदर्शनकारियों पर सख्त एक्शन भी शुरू हो चुका है…