चीन छोड़ने वाली कंपनियों को लुभाने की भारत की रणनीति काम करती दिख रही है….. Samsung Electronics से लेकर Apple तक के लिए काम करने वाली कंपनियों ने….. भारत में निवेश करने की इच्छा जताई है….. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने इसी साल मार्च में Electronic Manufacturing के क्षेत्र में कुछ इन्सेंटिव्स का ऐलान किया था…. जिसके बाद से अब तक करीब दो दर्जन कंपनियों ने…… भारत में मोबाइल फोन की फैक्ट्रियां स्थापित करने की इच्छा जताई है……