[jwplayer wa7XYU8g]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66वां जन्मदिन अपनी मां के आशीर्वाद और आदिवासियों और दिव्यांगों के साथ समय बिताते हुए अपने गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और 17 सितंबर को ही वह अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे और परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिलेंगे। उसके बाद, वे दाहोद के आदिवासी जिले में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे और वहीं एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी का नवसारी जाने और वहां दिव्यांगों के एक समारोह में हिस्सा लेने का कार्यक्रम निर्धारित है। वहां प्रधानमंत्री दिव्यांगों को उनकी ज़रूरत की कुछ चीज़ें बांटेंगे। इससे पहले पीएम बनने के बाद अपने पहले जन्मदिन पर साल 2014 में मोदी अपनी मां हीराबा से मिलने गांधीनगर गए थे और इसी दिन शाम में मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेज़बानी की थी। हालांकि साल 2015 में पीएम मोदी अपनी मां के पास नहीं गए थे। बल्कि वे 1965 युद्ध की एग्ज़ीबिशन में गए थे। हाल ही के दिनों में पीएम मोदी की गुजरात की यह तीसरी यात्रा होगी जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी स्वामीनारायण संत प्रमुखस्वामी महाराज के निधन पर और दूसरी बार सौराष्ट्र में सिंचाई योजना का शुभारंभ करने के लिए गए थे।