अरुनिता कंजिलाल, पवनदीप राजन, सायली काम्बले, शनमुखाप्रिया, निहाल और मोहम्मद दानिश इंडियन आइडल सीजन 12 के छह फाइनलिस्ट थे। जिनमें जीत का ताज सजा उत्तराखंड के पवनदीप राजन के सर पर। ट्रॉफी के साथ राजन को 25 लाख कैश और शानदार लक्ज़री कर से नवाज़ा गया ।
अरुनिता कंजिलाल, पवनदीप राजन, सायली काम्बले, शनमुखाप्रिया, निहाल और मोहम्मद दानिश इंडियन आइडल सीजन 12 के छह फाइनलिस्ट थे। जिनमें जीत का ताज सजा उत्तराखंड के पवनदीप राजन के सर पर। ट्रॉफी के साथ राजन को 25 लाख कैश और शानदार लक्ज़री कर से नवाज़ा गया ।
Loading…
Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.
गोहेन ने कहा, “हम इस पार्टी में उन लोगों के लिए शामिल नहीं हुए जो वर्तमान में सत्ता में हैं। हम अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रेरित होकर आए थे। लेकिन (अब) स्थिति यह है कि दूसरी पार्टियों से लोगों को लाने के बाद, जिन वरिष्ठ लोगों ने अपने जीवन का सबसे कीमती वक्त भाजपा को दिया है, उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।”