Bad Newz Review: विक्की कौशल (vicky kaushal) , तृप्ति डिमरी (tripti dimri) और एमी विर्क (ammy virk) स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस (bad newz box office collection) पर बनी हुई है. फिल्म (bad newz) ने पहले वीकेंड तक 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले दो दिनों में, ‘बैड न्यूज़’ (bad newz) ने भारत में 18.55 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 10.25 करोड़ रुपए कमाए थे. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रविवार के कलेक्शन (bad newz movie collection) में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई, जिसमें फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई की.