हाल ही में नेटफ्लिक्स रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नज़र आईं शालिनी पासी ने अपने अनुभवों के बारे में बताया। शालिनी ने जनसत्ता-स्क्रीन से खास बीत की और Netflix के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया. शालिनी पासी ने बताया कि वो अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं साथ ही उन्होंने अपने रहन सहन के बारे में भी कहा.