Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में 10 दिन रहने के बाद, कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को शो से बाहर कर दिया गया है। कई अन्य contestant के साथ उनकी तीखी बहस के बाद अन्य घरवालों ने सर्वसम्मति से उनका नाम (Avinash Mishra) चुना, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) से बाहर कर दिया गया। उनके निष्कासन (Avinash Mishra Eviction) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस (Bigg Boss) एक विशेष कार्य की घोषणा करते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसके लिए घरवालों को सामूहिक रूप से यह तय करना था कि दो प्रतियोगियों को जेल भेजा जाए या एक घरवाले को बेदखल किया जाए।