रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अब तक कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को खरी खोटी ही सुनाते थे। लेकिन इस बार तो हद ही गई। अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा, जो इन दिनों शो का हाईलाइटिंग प्वाइंट बना हुआ है। विशाल को थप्पड़ मारने पर कई लोगों ने अरमान के खिलाफ आवाज उठाई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने विशाल के सपोर्ट में अपनी बात रखी है। जनसत्ता ने विशाल पांडेय ही बहन नेहा से खास बात और जाना कि ये सब क्यों हुआ। देखें ये खास बातचीत। Big Boss | Vishal Pandey| Slap controversy in BB| Armaan Malik| Anil Kapoor