UP DGP Rajeev Krishna: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने बुधवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। डीजीपी ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न जिलों में वाहन चालकों से कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो सामने आने की बाद की है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद चित्रकूट, बांदा और कौशाम्बी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, निलंबित किए गए लोगों में एक इंस्पेक्टर, एक महिला सब-इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर और पांच कांस्टेबल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ‘अगर मैं दोषी हूं, तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं’, परिवार के खिलाफ FIR पर बोले पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा

चित्रकूट में निलंबित अधिकारियों में भरतकूप, पहाड़ी और राजापुर थानों के तीन थाना प्रभारी, एक निरीक्षक, दो उप-निरीक्षक (एक महिला अधिकारी सहित) और तीन सिपाही शामिल हैं।

बांदा में, बदौसा के थाना प्रभारी (उप-निरीक्षक स्तर) और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कौशाम्बी में, महेवाघाट के थाना प्रभारी (उप-निरीक्षक स्तर) और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ‘पेशाब चटवाई, गालियां दीं और…’, लखनऊ में दलित बुजुर्ग से दुर्व्यवहार, मायावती बोलीं- कानून का सख्ती से हो पालन