Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजद समर्थक बिहार के युवाओं की दशा क्या चाहते हैं, यह उनके नारों से स्पष्ट हो जाता है। राजद के मंचों से खुलेआम घोषणा की जा रही है कि युवाओं को गुंडा बनाया जाए। फिर पीएम ने सभा में मौजूद जनता से सवाल किया—’बताइए, बिहार का बच्चा गुंडा बने या डॉक्टर? क्या ऐसे लोगों को सत्ता सौंपने?’
