Kanhaiya Kumar Exclusive : कन्हैया कुमार ने तीखे अंदाज़ में मोदी को हर भूमिका में “फेल” बताया, चाय बेचने की बात को “देश बेचने” से जोड़ा, और बीजेपी के आईटी सेल को अपने ही कार्यकर्ताओं की “राजनीतिक हत्या” का ज़िम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी से निजी इच्छा पूछी, नेहरू-अंबेडकर को मॉडर्न इंडिया के सह-आर्किटेक्ट माना, सेडिशन लॉ को अंग्रेज़ी विरासत बताकर रिफॉर्म की मांग की, कास्ट सेंसस को “देर आए दुरुस्त आए” कहा, खड़गे को 50 साल के संघर्ष का प्रेरक बताया, और अमित शाह की “एनडीए दिवाली” पर चुटकी ली: “दिवाली मनाएं, देश का दिवाला न निकालें।”
