भारत में राशन कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। वहीं राशन कार्ड में गलत जानकारी भरी गई है या फिर राशन कार्ड कुछ अपडेट कराना चाहते हैं तो केंद्र सरकार लोगों को समय समय पर अपडेट का मौका देती है। साथ ही ऑनलाइन माध्‍यम से भी आप सुधार करा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी के घर का पता चेंज हो चुका है तो भी आप ऑनलाइन बदल सकते हैं।

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ एक अत्यधिक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की जा रही है। जिसे केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले राशन कार्ड में लचीलापन लाने के लिए शुरू किया था ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत प्राप्तकर्ता सब्सिडी वाले खाद्यान्न के अपने मासिक कोटा का लाभ उठा सकता है। यह योजना उन प्रवासियों को 2 महीने के लिए मुफ्त राशन प्रदान करती है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इस योजना के तहत उपयोग देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकानों में किया जा सकता है।

इस योजना की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी। जिसे अब धीरे- धीरे अन्‍य राज्‍यों में लागू किया जा रहा है। इसी बीच अगर आप राशन कार्ड में लगा घर का पता बदलना चाहते हैं तो इसे आसानी से बदल सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में करना चाहते हैं अपडेट, आधार सेवा केंद्र के लिए ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट

  • अगर राशन कार्ड में पता बदलते हैं तो सबसे पहले आपको भारत के पीडीएस पोर्टल के आधिकारिक पोर्टल pdsportal.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज के ऊपर बाईं ओर उपलब्ध राज्य सरकार के पोर्टल टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां राज्यों की एक सूची खुल जाएगी। अब अपने संबंधित राज्य का चयन करें।
  • राज्य का चयन करने के बाद आपको अपने राज्य से संबंधित एक अलग पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
  • आपको राशन कार्ड पता परिवर्तन फॉर्म या राशन कार्ड फॉर्म में परिवर्तन से संबंधित एक उपयुक्त लिंक का चयन करना होगा। हर राज्‍य के लिए यह अलग होगा।
  • अब अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।
  • सुधार फॉर्म को सही ढंग से भरें और फिर जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

बता दें कि अलग- अलग राज्‍या के लिए पोर्टल अलग है और इसे आसानी से इन स्‍टेप का उपयोग कर आप बदल सकते हैं।