पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। भारत में 1 लाख 54 हजार पोस्ट ऑफिस हैं और इनके जरिए बिना जोखिम वाले रिटर्न और टैक्स में बचत वाली स्कीमों का लाभ लिया जा सकता है। खास बात यह है कि यह सरकार द्वारा संचालित होते हैं इस वजह से निवेशकर्ता का पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती।
PPF Account: 15 साल के लिए किस्तों पर पैसा जमा होता है, 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है और पूरी तरह टैक्स छूट का फायदा मिलता है। टैक्स छूट आयकर की धारा 80 सी के तहत मिलती है। कम से कम 100 रुपए में खाता खोला जा सकता हैं। एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 500 रुपए जमा करने होंते हैं। साल भर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
इसमें ज्वाइंट अकाउंट का प्रावधान नहीं है, खाता सिर्फ एक आदमी के नाम खुलता है। रकम किश्तों जमा नहीं करनी है तो एकमुश्त भी जमा की जा सकती है। खाता खुलने के तीसरे वर्ष में लोन की सुविधा भी मिलती है। सातवें वर्ष में रकम की आंशिक निकासी की जा सकती है लेकिन एक वित्त वर्ष में ऐसा एक बार ही किया जा सकता है।
Kisan Vikas Patra: अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम में है जिसमें निवेश के बाद पैसा दोगुना करके दिया जाता है। यह अनिवार्य है कि निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल हो। सिंगल अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है।
Recurring Deposit Account: यह छोटी मोटी बचत के निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है। इसमें आप रोज छोटी मोटी रकम एकत्रित कर निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत न्यूनतम 100 रुपये महीना भी जमा किया जा सकता है। स्कीम में तय ब्याज के तहत रिटर्न दिया जाता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है। इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम में 5.8 फीसदी ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है।