भारत में आधार कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग बैंक से लेकर हर जरुरी काम में किया जा रहा है। यूआईडीएआई आधार कार्ड को लेकर कई सुविधाएं अलग- अलग माध्‍यमों से लोगों को देती है। आधार कार्ड में सुधार ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है तो वहीं कई सुविधाएं सीएससी केंद्र जाकर ही किया जा सकता है।

हालाकि इन दो विकल्‍पों के अलावा लोगों को एक और विकल्‍प दिया जाता है। यह विकल्‍प मोबाइल से एसएमएस की है। इसकी मदद से आप घर बैठे कई सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। आइए जानते हैं कौन- कौन सी सुविधाओं का आप लाभ उठा सकते हैं।

Virtual ID जनरेट
आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल के टेक्‍स्‍ट मैसेज में जाकर GVIDAadhaar-Number-last-4-digits फार्मेट में भेजना होगा। यानी अगर आपका आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो GVID 9123 लिखकर 1947 नंबर पर भेजना होगा। जिसके बाद आपकी वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी। वहीं अगर वर्चुअल आईडी को दोबारा पाना चाहते हैं तो RVIDAadhaar-Number-last-4-digits फॉर्मेट में लिखकर 1947 पर एसएमएस करना होगा।

ओटीपी कैसे प्राप्‍त करें
ओटीपी पाने के लिए आपको GETOTPAadhaar-NUMBER-last-4-digits इस फॉर्मेट में लिखकर 1947 पर भेजना होगा। यानी अगर आपका आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो GETOTP 9123 लिखकर एसएमएस करना होगा। जबकि दोबारा ओटीपी पाने के लिए आपको GETOTPVirtual ID-NUMBER-last-6-digits फॉर्मेट में भेजना होगा।

आधार कार्ड को लॉक करना
अपने आधार कार्ड को आप एसएमएस के जरिए लॉक भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको दो एसएमएस करना होगा। आधार नंबर लॉक करने के लिए, वर्चुअल आईडी को पहले से जेनरेट करना आवश्यक है अन्यथा आपको लॉक करने की अनुमति नहीं मिलेगी। पहला एसएमएस के लिए आपको GETOTPAadhaar NUMBER-last-4-digits इस तरह से भेजना होगा। साथ ही दूसरा एसएमएस LOCKUIDAadhaar NUMBER-last 4-digitsOTP-6-digits इस प्रकार 1947 पर भेजना होगा।

वहीं एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े कई आधार नंबरों के मामले में, और जब आधार संख्या के अंतिम 4 अंक कम से कम 2 के लिए समान हों, तो दूसरा एसएमएस इस प्रकार भेजा जाना चाहिए। इसके लिए आपको LOCKUIDAadhaar NUMBER-last 8-digitsOTP-6-digits फॉर्मेट में भेजना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PAN Card में धुंधली लगी है फोटो तो ऑलनाइन कर सकते हैं चेंज, जानिए पूरा प्रोसेस प्रोसेस

आधार अनलॉक करना
इसके अलावा अगर आप आधार कार्ड को अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको दो तरह के एसएमएस भेजना पड़ सकता है। पहला एसएमएस आपको GETOTPVirtual-ID-last-6-digits में भेजना होगा और दूसरा एसएमएस UNLOCKUIDVirtual-ID-last-6-digitsOTP-6-digits इस प्रकार भेजना होगा।

इसके अलावा एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े कई आधार नंबरों के मामले में और जब वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक कम से कम 2 लोगों के लिए कुछ हो तो दूसरा एसएमएस UNLOCKUIDVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits इस प्रकार भेजा जाएगा।

बता दें कि आप आधार कार्ड एसएमएस सुविधा के साथ ही Enable Biometric Lock और Disable Biometric Lock करा सकते हैं। साथ ही Temporarily Unlock Biometrics भी एसएमएस से करा सकते हैं।