Yamuna Expressway Toll Rates Hiked News: नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर अब सफर करना महंगा हो गया है। ऐसा हम इसलिए कहा रहे हैं क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे का परिचालन करने वाली कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने टोल चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है।
YEIDA की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा से शुरू होने वाले 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे, जोकि नोएडा को आगरा से जोड़ता है। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने सामान्य यात्री वाहनों के लिए टोल चार्ज में 15 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है।
बता दें, YEIDA की बुधवार 74 वीं बोर्ड बैठक हुई थी, जिसमें टोल की दरों को 15 पैसे से लेकर 3.25 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है। जारी नई दरों के अनुसार, अब कारम जीप, वैन और अन्य हल्के यात्री वाहनों से 2.65 प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जाएगा, जो पहले 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर था।
इसके साथ ही अब मिनीबस, हल्के ट्रकों और हल्के सामान ढोने वाले वाहनों से 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 4.15 रुपए रुपए किलोमीटर का टोल वसूला जाएगा। वहीं, भारी वाहन जैसे ट्रक और बस के लिए टोल 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है।
बयान में आगे कहा गया कि ऐसे ट्रक जिनके तीन से छह एक्सल हैं। नई बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 12.90 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल चुकाना होगा, जो पहले 12.05 प्रति किलोमीटर था। इसके अलावा छह एक्सल से अधिक वाले ट्रकों पर 18.80 प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लगेगा, जो पहले 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर था। इससे पहले YEIDA ने यमुना एक्सप्रेसवे के टोल किराए में 2021 में बढ़ोतरी की थी।
एक्सप्रेसवे पर बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के देखते हुए, YEIDA ने आईआईटी दिल्ली के रोड सेफ्टी ऑडिट की सिफारिशों के अनुसार एक्सप्रेसवे के सुधार में 130 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।