राशन कार्ड धारकों को इस महीने गेहूं नहीं मिलने वाला है। केंद सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत लाभार्थियों को गेहूं नहीं देने का फैसला किया है, जिसका मतलब है कि अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं नहीं मिलेगा। इसकी जगह पर चावल का वितरण किया जाएगा। लाभर्थियों को गेंहू की जगह 5 किलो चावल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार लाभर्थियों को इस बार 19 जून और 30 जून के बीच में फ्री राशन दिया जाएगा। इसके तहत राशन का लाभ लेने वाले लोगों को गेहूं नहीं दिया जाएगा। इस मामले में खाद और रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी किया है। इसके तहत तीन किलो गेहूं की जगह अब तीन किलो चावल और 2 किलो और चावल मिलेगा। पहले मुफ्त राशन के तहत 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता था।
इसे लेकर खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की ओर से भी जानकारी दी गई है और कहा गया है कि इस बार गेहूं का वितरण रोक दिया गया है। लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल ही दिया जाएगा। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि यूपी के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया है।
क्यों फ्री नहीं मिलेगा गेहूं?
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गेहूं की जगह पर लगभग 55 लाख मीट्रिक टन चावल राशन वितरण किया गया है। सरकार ने ऐसा कदम इस कारण उठाया है, क्योंकि देश में गेहूं की कमी है। इस कारण कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी, ताकि देश में गेहूं की कमी न हो और इसी वजह से राशन कार्ड धारकों को भी गेहूं नहीं वितरीत किया जाएगा।
राशन कार्ड की पात्रता को लेकर विवाद
गौरतलब है कि पिछले दिनों राशन कार्ड के सरेंडर को लेकर विवाद बढ़ गया था। इसके बाद से सरकार की ओर से सूचना जारी कर राशन कार्ड की पात्रता स्पष्ट की गई थी, लेकिन यूपी के कई जिलों में लोगों ने अपने राशन कार्ड को सरेंडर भी करा दिया था। वहीं आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से कई अपात्र राशन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त किया जा रहा है।