भारतीय बाजार में छोटी कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। कार कंपनियां इस सेगमेंट में कम बजट में बेहतर माइलेज वाली कार ग्राहकों को ऑफर करती हैं। बाजार में कई ऐसी कारें हैं जिन्हें उतारा गया है जो कि ग्राहकों को काफी पसंद भी आई हैं।

अगर अपकी एक छोटी फैमिली है और आप असमंजस में हैं कि कौन सी कार खरीदें तो हम आपको भारत में उपलब्ध ऐसी कारों की प्राइस की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट में फिट बैठ सकती है।

Maruti Alto 800: अल्टो 5 सीटर कार है जिसका इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796सीसी का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 6000 आरपीएम पर 47.3 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं अगर आप Alto LXI Opt S-CNG वेरिएंट को आप 51 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार को घर ले जा सकते हैं। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 3,37,701 रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) से लेकर 5,11,136 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) तक है।

Hyundai Sentro: हुंडई की ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रही है। इस कार की खासियतों की बात करें तो कार में 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 59 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 84 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5-मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह कार प्रति किलो ग्राम सीएनजी पर 30.48 km का माइलेज देती है। इस कार में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा एसी, पॉवर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग मिलेंगे। बात करें कीमत की तो इस कार के बेस मॉडल की कीमत 5,21,672 रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) और टॉप मॉडल की कीमत 6,82,435 रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) है।

Datsun Go: यह एक 5 सीटर कार है जिसका इसका इंजन 67बीएचपी की पावर और 104एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डैटसन गो के तीनों पेट्रोल वेरिएंट (डी,ए,टी) में 799 सीसी का इंजन मिलता है। इसमें व्हील कवर्स, ड्राइवर एयर बैग, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है। कार में बूट स्पेस 222 लीटर का है। इस कार में पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स फ्रंट और पावर विंडो रियर नहीं मिलते। इस कार के बेस मॉडल की कीमत 4,20,140 रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) तो वहीं टॉप मॉडल की कीमत 5,40,331 रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) है।