इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में देश की दो की दो कंपनियां ओला (Ola) और एथर एनर्जी (Ather Energy) की गाड़ियां आने के बाद नई क्रांति सी आती दिख रही है। आसमान छूते तेल के दाम के बीच लोगों और इंडस्ट्री की नजर इन इन व्हीकल्स पर एक बेहतरीन विकल्प के रूप में है, जो पर्यावरण के साथ हमारे-आपके बजट के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होंगी। आइए जानते हैं कि इन दोनों कंपनियों के ई-स्कूटर्स की बैट्री कैसी है:
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के मुताबिक, एस 1 (Ola S1) स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी रेंज 121 किमी है। यह 3.6 सेकेंड्स में शून्य से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फास्ट चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह 18 मिनट चार्ज करने पर 75 किमी तक चल सकती है, जबकि होम चार्जिंग टाइम के हिसाब से चार घंटे 48 मिनट का वक्त लेती है।
वहीं, ओला एस वन प्रो (Ola S1 Pro) में 115 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड है और इसकी रेंज 181 किमी है। यह तीन सेकेंड्स के भीतर 40 किमी तक की स्पीड पकड़ सकती है और 18 मिनट में यह 75 किमी चल सकती है, जबकि इसका होम चार्जिंग टाइम साढ़े छह घंटे है। ओला के इन दोनों स्कूटर्स में फिक्स्ड बैट्री है और इनके साथ 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर आता है। देखें, किस तरह तैयार होता है ओला का स्कूटर:
अब एथर की बात करें तो इसके 450 एक्स (Ather 450X) मॉडल की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकेंड्स में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार कैच कर सकती है। राइड मोड में इसकी रेंज 70 किमी है, जबकि इकनॉमिक मोड में 85 किमी और इंडियन ड्राइव साइकिल मोड में यह आंकड़ा 116 किमी पर पहुंच जाता है। इसे घर पर एथर डॉट चार्जिंग यूनिट से चार्ज किया जा सकता है, जिसके लिए पोर्टेबल चार्जर आता है। साढ़े तीन घंटे में यह 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, जबकि पांच घंटे 45 मिनट में यह फुल चार्ज हो सकती है। स्कूटर में लिथियम-आयन, 21700 सेल आईपी67 वाली बैट्री है, जिसमें 2.9 किलोवॉट की बैट्री इंस्टॉल रहती है, जबकि उसकी यूजेबल क्षमता 2.6 किलोवॉट है।
एथर 450 प्लस में 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और यह ई-स्कूटर 3.9 सेकेंड्स में 40किमी तक की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी राइड मोड में ट्रू रेंज 60 किमी, इको मोड में रेंज 70 किमी और इंडियन ड्राइव साइकिल में 100 किमी रेंज है। 450 एक्स की तरह यह भी एथर डॉट से चार्ज होगा और इसमें पोर्टेबल चार्जर मिलता है। तीन घंटे 35 मिनट में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, जबकि 100 फीसदी तक चार्ज होने में इसे पांच घंटे 45 मिनट लगेंगे।