आधार कार्ड (Aadhar Card) एक जरूरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाने वाला पहचान पत्र है, जिसकी आवश्‍यकता बैंक से लेकर हर सरकारी काम में होती है। UIDAI की ओर से आधार कार्ड में अपडेट, डाउनलोड और अन्‍य कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। यूआईडीएआई की ओर से दी गई इन सुविधाओं से आप घर बैठे कई काम को आसानी से कर सकते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि आप केवल अपना चेहरा दिखाकर भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

क्‍या है फेस ऑथेंटिफिकेशन?
ऑथेंटिफिकेशन का अर्थ उस प्रोसेस से है, जिसके तहत किसी व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी या बायोमेट्रिक जानकारी के साथ आधार का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके तहत यूजर्स की पूरी जानकारी अपडेट रहती है। UIDAI आधार यूजर्स को एक प्रक्रिया के रूप में फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा देती है। इस सुविधा के तहत आधार यूजर्स के चेहरे की प्रमाणिकता की पुष्टि होती है यानी कोई दूसरा आपके आधार पर लाभ नहीं ले सकता है।

फेस ऑथेंटिकेशन 1:1 मैचिंग पर आधारित है, जिसका अर्थ है कि ऑथेंटिकेशन के दौरान कैप्चर की गई फेशियल इमेज आपके चेहरे की इमेज से मेल खाती है, जो आपके आधार नंबर के खिलाफ रिपोजिटरी में स्टोर होती है।

फेस ऑथेंटिकेशन कैसे करता है काम?
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर बिना ओटीपी के काम करता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड होगा आधार कार्ड

  • फेस ऑथेंटिकेशन से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर Get Aadhaar Card का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन का चयन करें।
  • लेकिन इसपर क्लिक करने से पहले आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा।
  • अब आपको अपना चेहरा वेरिफाई करना होगा।
  • फेस ऑथेंटिफिकेशन के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर का कैमरा ओपेन होगा और आपके चेहरे को स्कैन करेगा।
  • पूरी तरह स्कैन करने के बाद इस प्रक्रिया में आपकी फोटो कैप्‍चर की जाएगी।
  • इस प्रोसेस के कंप्लीट होने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।