पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है तो कहीं कहीं तो यह 105 रुपये से भी ज्यादा बिक रहा है। ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ना लाजिमी है।

पेट्रोल इतना महंगा हो चुका है तो लिहाजा इसकी फिजूलखर्ची भी काफी परेशानी कर सकती है। कई लोग अपनी छोटी-छोटी गलती या अनदेखी की वजह से ज्यादा पेट्रोल फूंक देते हैं जबकि पेट्रोल बचाया जा सकता है।

आज हम आपको पेट्रोल बचाने के कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी आदत में शामिल कर लेंगे तो निश्चित ही कुछ पेट्रोल आसानी से बचा लेंगे।

Hero Splendor Plus: 1,794 रुपये की EMI पर घर ले जाएं ये बाइक, देती है 63 kmpl का माइलेज

1. अपने वाहन की समय पर सर्विस जरूर करवाएं। ऐसा करने से आपका इंजन फ्रेश रहेगा और उसपर ज्यादा लोड नहीं रहेगा। सर्विस समय पर करवाने पर पेट्रोल की खपत कम हो जाती है।
2. वाहन के टायरों में हवा का दबाव सही होना चाहिए, यह जरूरत से ज्यादा और जरूरत से कम भी नहीं होना चाहिए।
3. ट्रैफिक पर जितना संभव हो अपना वाहन का इंजन बंद कर लें। ऐसा करने पर भी आप फ्यूल बचा सकते हैं।

4. कार में एसी चलाने से बचें। अगर जरूरत हो तभी एसी ऑन करें।
5. फ्यूल की बचत करने में ड्राइविंग टेक्नीक और स्पीड की भी अहम भूमिका होती है।
6. सिर्फ गियर बदलने या गाड़ी रोकने के लिए क्लच बदलें। इससे फ्यूल कंजम्पशन में कमी आएगी।
7. कार में किसी भी तरह की फालतू चीज न रखें। यानी की जितना संभव हो कार को हल्का रखें।