West Bengal SIR Draft List: चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया के बाद पश्चिम बंगाल के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट में 58 लाख से ज्यादा नाम हटा दिए गए हैं। मतदाता अब चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स में अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देख सकते हैं—
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वहां Electoral Roll / Voter List या Search Your Name in Electoral Roll का विकल्प चुनें।
- अपना राज्य (पश्चिम बंगाल), जिला, विधानसभा क्षेत्र चुनें।
- नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि या EPIC नंबर दर्ज करें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका नाम और वोटर डिटेल्स दिखाई देंगी।
मोबाइल ऐप से कैसे चेक करें
अगर स्मार्टफोन है तो ECINET ऐप डाउनलोड करें। ऐप को ओपन करके ‘सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट’ पर क्लिक करें। EPIC नंबर या नाम डालें, डिटेल्स आ जाएंगी। यह तरीका तेज और आसान है।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 58 लाख मतदाताओं के नाम डिलीट किए गए
ऑफलाइन कैसे देखें ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी BLO, पोलिंग बूथ, तहसील कार्यालय या निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। मतदाता अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर भी लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है?
चुनाव आयोग ने मंगलवार सुबह अपनी वेबसाइट पर हटाए गए मतदाताओं के नाम भी जारी किए। इस लिस्ट में उन वोटर्स के नाम शामिल हैं जिनके नाम 2025 में राज्य की वोटर लिस्ट में थे लेकिन 2026 की वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से हटा दिए गए थे। आप ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir पर जाकर अपना EPIC नंबर डालकर या अपने जिले का नाम और विधानसभा क्षेत्र का नाम दर्ज करके नाम देख सकते हैं।
वोटर लिस्ट से नाम हटने पर क्या करें?
अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप फॉर्म-6 भरकर दोबारा अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अपने क्षेत्र के BLO से मिलकर दस्तावेज दिखाएं और सुधार के लिए आवेदन करें।
