वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) एक जरूरी दस्तावेजों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जब आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं था तब वोटर आईडी कार्ड को ही पहचान के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। हालाकि अब इसका कम उपयोग होता है, लेकिन फिर भी आप पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इसका उपयोग कर सकते हैं। आज के समय में वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कहीं खो जाता है या फिर खराब हो जाता है तो आप डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस?
वोटर आईडी कार्ड खोने के बाद क्या करना होगा
अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो जाता है तो आपको डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। यहां आपको अपने खोए हुए कार्ड के बारे में जानकारी देनी होगी। साथ ही निर्वाचना अधिकारी के ऑफिस में आवेदन देना होगा और नए कार्ड के लिए आवेदन लेना होगा।
कैसे बनेगा वोटर आई कार्ड?
- आईकार्ड के लिए आपको फॉर्म लेने के बाद नाम, पता और खोए हुए वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाते हैं, उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। साथ में कॉपी भी लगानी होगी।
- जब आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो जाता है तो आपका दूसरा वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा।
- इसके बाद आप कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग के दफ्तर से आप दूसरा वोटर आईडी कार्ड ले सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे बनाए आई कार्ड
- अगर आप दफ्तर नहीं जाना चाहते हैं और ऑनलाइन आईकार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।
- इस साइट से फॉर्म डाउनलोड करें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करें।
- वोटर आईडी गुम होने की एफआईआर कॉपी और पता और पहचान पत्र कॉपी आदि अटैच करें।
- उसके बाद स्कैन करके साइट पर अपलोड कर दें।
- कुछ दिनों के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा।
- इन प्रोसेस को पूरा करके आप आईकार्ड बनवा सकते हैं।
