भारतीय स्टेट बैंक ने अपने यूजर्स के लिए कई सुविधाएं घर बैठे ही प्रोवाइड करती है। इसी क्रम में बैंक की ओर से वीडियो केवाईसी की सुविधा शुरू की गई है। इसकी मदद से कोई भी खाताधारक वीडियो KYC की सहायता से SBI बैंक खाता खोल सकते हैं। SBI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है और बताया है कि कैसे आप अकाउंट ओपेन घर बैठे कर सकते हैं।
SBI के ट्वीट के अनुसार, “आप बैंक में जाए बिना साथ एक बचत खाता खोल सकते हैं। आप किसी भी समय और कहीं भी एक बचत खाता नए केवाईसी वीडियो फ़ंक्शन से कर सकते हैं। इसके साथ ही YONO पर अभी आवेदन कर सकते हैं। कागज रहित खाता खोलना और किसी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। केवल आधार विवरण और पैन (भौतिक) की आवश्यकता है।
ग्राहक योनो ऐप या ऑनलाइन एसबीआई यानी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई आदि का इस्तेमाल कर फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके बाद आपको रुपे क्लासिक कार्ड जारी किया जाएगा। योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 24 बाई 7 बैंकिंग एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
इस खाता के तहत एसएमएस अलर्ट, एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल की सुविधा, ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा, रजिस्ट्रेशन सुविधा दी जाती है। हालांकि इस खाते के लिए चेक बुक जारी नहीं की जाएगी और शाखा में कोई डेबिट और वाउचर लेनदेन, या किसी अन्य हस्ताक्षर-आधारित सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। शाखा से चेकबुक लिया जा सकता है।
वीडियो केवाईसी की मदद से कैसे खोले SBI सेविंग अकाउंट?
- सबसे पहले योनो ऐप को डाउनलोड करें।
- अब एसबीआई-ओपन बचत खाते में न्यू इंस्टा प्लस बचत खाता पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार पैन कार्ड दर्ज करें।
- अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें और अन्य जानकारी भरें।
- इसके बाद वीडियो कॉल शेड्यूल करें।
- अब रिज्यूमे के माध्यम से निर्धारित समय पर योनो ऐप में लॉग इन करें और वीडियो केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। अब खाता आपका ओपेन हो जाएगा। इसके बाद बैंक अधिकारी के वेरिफाई के बाद खाता खुल जाएगा।